non Muslims ke saath kesa bartaw karna chahiye





*गैर मुस्लिम (Non Muslim) से इस्लाम में पैग़ाम*
-------------------------------------
_*👉ग़ैर मुस्लिम (Non Muslim) (पुरूष हो या महिला) का मस्ज़िद में जाना स्वीकार (Allowed) है।*_
------------------
📚 क़ुरआन (अल तौबा 9:28)
---------------------------------
*👉 ग़ैर मुस्लिम महिलाओं को मस्ज़िद में आने से मना ना करे । _अगर कोई शौच /हाजत,  पानी पीने या मुस्लिम नमाज़ कैसे पढ़ते हैं ये देखने आए।_*
📚( फतवा अल लजनह अल दाईमह 6/276)
(Fatwa Al Lajnah Al Daa'imah 6/276)

*ग़ैर मुस्लिम (हिंदु, ईसाई आदि) के साथ भी अच्छा (सुलूक) बर्ताव करना*
------------------------------------
*क़ुरआन👇*
👉 _*अल्लाह तुम्हें गैर मुस्लिम के साथ अच्छा सुलूक और इंसाफ़ करने से नहीं रोकता जिन लोगों ने दीन के बारे में तुमसे लड़ाई नहीं की और तुम्हें घरों से नहीं निकाला ।बेशक अल्लाह इंसाफ़ करने वालों को पसंद और मोहब्बत करता है।*_
📚 सूरह मुमतहिन आयत 8
📚(क़ुरआन 60:8)


*बुराई का बदला भी भलाई से दो ।*
------------------------------------
*अल्लाह ने कहा है:- 👇*
*भलाई और बुराई दोनों बराबर नहीं, तुम जवाब में वो कहो जो उससे बेहतर हो, फ़िर तुम देखोगे की तुम में और जिसमें दुश्मनी थी, वो अब ऐसा हो गया है जैसे कोई करीबी दोस्त*_
📚 क़ुरआन सूरह हा मीम सजदह , आयत 34
📚(क़ुरआन 41:34)

*रसूल अल्लाह  ﷺ ने कहा*:-
-------------
*"किसी काम का बदला देना सिला रहमी नहीं है, बल्कि सिला रहमी करने वाला वो है कि जब उसके साथ सिला रहमी का मुआमला ना किया जा रहा हो तब भी वो सिला रहमी करे।*

📚 सहीह बुखारी 5991
*[हर बात दलील के साथ]*

*जातिवाद (Caste System) इस्लाम में नहीं है।*
-------------------------
*👉 अल्लाह के नज़दीक सबसे बेहतर इंसान वो है जो अल्लाह से सबसे ज्यादा डरता है और उसके अहकामात पर अमल (द्वारा बताए गए रास्ते) करता है ।*
----------------------------------------
क़ुरआन:-
_*👈اِنَّ  اَکۡرَمَکُمۡ  عِنۡدَ اللّٰہِ  اَتۡقٰکُمۡ ؕ اِنَّ اللّٰہَ عَلِیۡمٌ خَبِیۡرٌ*_

_*अल्लाह के यहाँ तुम में सबसे अधिक प्रतिष्ठित वह है, जो तुम में सबसे अधिक डर रखता है।*_
📚 सूरह अल हुज़रात, आयत 13
📚(क़ुरआन 49:13)
*(हर बात दलील के साथ)*
Md Ramzan

Comments

Popular posts from this blog

ख्वाजा जी का दीवाना मस्ताना

नमाज़ पढ़ने का तरीका।

अजीजी ना करने के नुकसान