कब्र की तैयारी।

*तसव्वुरे मौत का तरीका* #
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
हमारी दुन्यावी और उख़रवी ज़िन्दगी के दरमियान मौत की घाटी हाइल है ,जिस दिन हम ने येह घाटी उबूर कर ली कभी वापसी न होगी । 
लिहाज़ा मौत की इस पुर ख़तर घाटी को याद रखिये कि जिसे हर एक ने पार करना है और कभी भी गफ्लत इख़्तियार न कीजिये ।
कामयाब व अक्लमन्द वोही है जो दूसरों को मरता देख कर अपनी मौत याद करे और कब्रो आखिरत की तय्यारी कर ले । 
जैसा कि हजरते सय्यिदुना अब्दुल्लाह बिन मसऊद رَضَیَ اللّٰهُ تَعَالٰی عَنْه से मन्कूल है :- 
*اَلسَّعِیدُ مَنْ وُعِظَ بِغَیرِهٖ*
 या'नी सआदत मन्द वोह है जो दूसरों से नसीहत हासिल करे 
       याद रखिये ! गफ़्लत के साथ मौत को याद करने से येह सआदत हासिल नहीं होगी कि इस तरह तो इन्सान हमेशा जनाजे देखता ही रहता है और कभी अपने हाथों से भी उन्हें कब्र में उतारता है । 
तसव्वुरे मौत का बेहतर तरीका यह है कि कभी कभी तन्हाई में दिल को हर तरह के दुन्यावी ख़यालात से पाक कर के फिर पहले अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को याद कीजिये जो वफ़ात पा चुके हैं.!
_✍🏼बाकी अगली पोस्ट में.. ان شاء الله_
*_📓मौत का तसव्वुर पेज न.-21_*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ

Comments

Popular posts from this blog

ख्वाजा जी का दीवाना मस्ताना

नमाज़ पढ़ने का तरीका।

अजीजी ना करने के नुकसान