Posts

Showing posts from February 9, 2020

ख़िलाफते आदम Part 5

Image
*खिलाफते आदम (عَلَيْهِمُ السَّلاَم)* #5 بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ *दर्से हिदायत*:  (3) अल्लाह तआला ने हज़रते आदम عَلَيْهِمُ السَّلاَم को तमाम अश्या के नामों, और उन की हिक्मतों का इल्म ब ज़रीअए इल्हाम एक लम्हे में अता फरमा दिया। इस से मालूम हुवा कि इल्म का हुसूल किताबों के सबक़न सबक़न पढ़ने ही पर मौकूफ नहीं है बल्कि अल्लाह तआला जिस बन्दे पर अपना फ़ज़्ल फ़रमा दे उस को बिगैर सबक़ पढ़ने और बिगैर किसी किताब के ब ज़रीअए इल्हाम चन्द लम्हों में इल्म हासिल करा देता है और बिगैर तहसीले इल्म के उस का सीना इल्मो इरफ़ान का खजीना बन जाया करता है।         चुनान्चे, बहुत से औलियाए किराम के बारे में मो'तबर रिवायात से षाबित है कि उन्हों ने कभी किसी मद्रसे में कदम नहीं रखा । न किसी उस्ताद के सामने जानूए तलम्मुज़ किया न कभी किसी किताब को हाथ लगाया, मगर शैखे कामिल की बातिनी तवज्जोह और फज्ले रब्बी की बदौलत चन्द मिनटों बल्कि चन्द सेकन्डों में इल्हाम के ज़रीए वोह तमाम उलूम व मआरिफ़ के जामेए कमालात बन गए और । बुजुर्गों

खिलाफते आदम (عَلَيْهِمُ السَّلاَم)* part 4

Image
*खिलाफते आदम (عَلَيْهِمُ السَّلاَم)* #4 بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ *दर्से हिदायत*:        इन आयाते करीमा से मुन्दरिजए जैल हिदायत के अस्बाक़ मिलते हैं।  ( 1 ) अल्लाह तआला की शान है। या'नी वोह जो चाहता है करता है न कोई उस के इरादे में दखल अन्दाज़ हो सकता है न किसी की मजाल है कि उस के किसी काम में चूनो चरा कर सके। मगर इस के बा वुजूद हज़रते आदम عَلَيْهِمُ السَّلاَم की तख्लीक व खिलाफ़त के बारे में खुदावन्दे कुद्दुस ने मलाइका की जमाअत से मश्वरा फ़रमाया। इस में येह हिदायत का सबक़ है कि बारी तआला जो सब से ज़ियादा इल्म व कुदरत वाला है और फ़ाइले मुख्तार है जब वोह अपने मलाइका से मश्वरा फ़रमाता है तो बन्दे जिन का इल्म और इक्तिदार व इख्तियार बहुत ही कम है तो उन्हें भी चाहिये कि वोह जिस किसी काम का इरादा करें तो अपने मुख़्लिस दोस्तों, और साहिबाने अक्ल हमदर्दो से अपने काम के बारे में मश्वरा कर लिया करें कि येह अल्लाह तआला कि सुन्नत और उस का मुक़द्दस दस्तूर है।  (2) फ़िरिश्तों ने हज़रते आदम عَلَيْهِمُ السَّلاَم